Thursday , January 9 2025

RBI : फिर घटा सकता है रेपो दर, शुरू हुई एमपीसी की बैठक 

 

 

नई दिल्ली। मौद्रिक नीति पर विचार के लिए 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की दूसरी बैठक आज शुरू है। यह बैठक बुधवार तक चलेगी। RBI बुधवार को ही दोपहर ढाई बजे मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी।%e0%a5%87%e0%a5%87%e0%a5%87%e0%a5%87%e0%a5%87%e0%a5%87

RBI के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में होने वाली MPC की यह दूसरी बैठक है। अक्तूबर में ऐसी पहली बैठक हो चुकी है। उस वक्त केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत कर दिया था। केंद्रीय बैंक जनवरी 2015 से रेपो दर में 1.75 प्रतिशत कटौती कर चुका है।

नोटबंदी से बैंकों की जमा में भारी वृद्धि हुई है। देश में नोटबंदी के बाद यह पहली मौद्रिक नीति की समीक्षा है। SBI के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा, ‘अभी कुछ भी अटकल लगाना मुश्किल है क्योंकि मौद्रिक नीति समिति को इस बारे में निर्णय करना है। नीतिगत दर में 0.25 से 0.50 प्रतिशत कटौती संभव है जिसकी उम्मीद सभी कर रहे हैं।’

CANARA बैंक के प्रबंध निदेशक तथा CEO राकेश शर्मा ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी को देखते हुए हम आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। अक्तूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 4.20 प्रतिशत जबकि थोक मुद्रास्फीति 3.39 प्रतिशत रही। केंद्रीय बैंक रेपो दर को घटाकर 6.0 प्रतिशत कर सकता है, IDBI बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने भी अपनी राय व्यक्त कर कहा । 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com