नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद से वैसे तो हर आदमी प्रभावित हुआ है। जिनके घर में शादी है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आदेश दिया कि शादी का कार्ड दिखाकर 2.5 लाख रुपये बैंक से निकाले जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि आरबीआई से इस बारे में कोई गाइडलाइन मिलने के बाद इसे अलगे हफ्ते से ही लागू किया जा सकता है।
पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर ऊषा अनंतसुब्रमण्यन ने बताया, ‘ऑपरेशनल गाइडलाइन के अभाव में हम वर और वधू पक्ष के लोगों को 2.5 लाख रुपये नहीं दे सकते। हम आरबीआई से दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। दूसरे बैंक भी अभी इसी वजह से पैसा नहीं दे पा रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सोमवार तक निर्देश मिल जाएंगे और मंगलवार से ब्रांचों में शादी वाले परिवारों को रुपये मिलने लगेंगे। यह राशि केवल वर-वधू या फिर उनके पैरेंट्स ही निकाल सकते हैं। उनमें से केवल एक को ही 2.5 लाख रुपये निकालने की छूट मिलेगी। वर और वधू दोनों पक्ष 2.5-2.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं।’