स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी और ओप्पो की सब-ब्रैंड रीयल मी ने हाल ही में भारतीय बाजार में रीयल मी2 लॉन्च कर दिया है। रियलमी 2, पिछले साल लांच हुए रियलमी 1 का अपग्रेडेड वर्जन है। बाजार में इन दो शानदार स्मार्टफोन के आने के बाद आपके लिए मुश्किल होगा कि कौनसा खरीदें। इसलिए आपको यहां इन दोनों स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बता रहे है जिसके बाद आपके लिए फोन खरीदना आसान होगा।
Realme 1- रियलमी 1 में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसाक रेजॉलूशन 1080×2160 पिक्सल है। रियलमी1 में हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। रियलमी 1 को कंपनी ने 3जीबी+32जीबी, 4 जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी के तीन वेरियंट में लॉन्च किया था। इसकी स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई थी। रियलमी 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था। इसके 3जीबी+32जीबी, 4 जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी वेरियंट की क्रमश: 8,990, 10,990 और 13,990 रुपए है।
Realme 2- डुअल सिम वीओएलटीई सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 720X1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैप ड्रैगन 450 प्रोसेसर है। रीयल मी2 के दो संस्करण उतारे गए हैं जिसमें एक 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम जबकि दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की मेमोरी एसडी कार्ड से से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें पावर के लिए 4230 एमएचए की बैटरी है।
इसमें 13 एमपी और 2 एमपी का रीयर डुअल कैमरा तथा आठ एमपी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेस फ्रंट कैमरा है। इसमें सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसके लिए फिगरप्रिट ऑनलॉक के साथ ही फेस ऑनलॉक और स्मार्ट ऑनलॉक की सुविधा दी गई है। रियलमी 2 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी वेरियंट की कीमत 8,990 रुपए और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपए है।