Oppo के सब-ब्रांड Realme ने इस वर्ष 2 नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। Realme 2 Pro और Realme C1 स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। इससे पहले इन्हें केवल फ्लैश सेल के दौरान ही उपलब्ध कराया जाता था। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है। आपको बता दें कि Realme 2 Pro की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Realme C1 की कीमत 6,999 रुपये है।
Realme 2 Pro की कीमत और फीचर्स:
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है।
Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा AR स्टिकर्स और कई प्रोट्रेट मोड फीचर के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme C1 के फीचर्स:
Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।