Friday , January 3 2025

REDMI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आ गया है धाँसू अपडेट

Xiaomi ने रेडमी नोट 5 प्रो इंडिया में फरवरी में लॉन्च किया था. यह फोन शानदार डिज़ाइन, दमदार डुअल कैमरा और कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. हालाँकि इन सबके बावजूद सबसे बड़ी कमी इस फोन की यह थी कि ये एंड्राइड nougat 7.1.2 पर बेस्ड MIUI 9 पर चलता था. लेकिन आपको बता दें कि पिछले दिनों इसके लिए स्टेबल MIUI 10 का अपडेट भारतीय यूजर्स के लिए जारी कर दिया था. हालाँकि अब भ कई यूजर्स इससे अनजान है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

आपके पास रेडमी नोट 5 प्रो है तो इस अपडेट को डाउनलोड करने पर आपका फोन वर्जन नंबर MIUI V10.0.2.0.OEIMIFH पर अपडेट हो जाएगा.  बता दें कि पहले इसका वर्जन .V10.0.1.0.OEIMIFH था. जहां इसका साइज बस 152 एमबी है.  नए अपडेट को फोन में डाउनलोड होने के लिए 152 एमबी की जगह होनी आवश्यक है. इसे डाउनलोड होने में 10 मिनट से अधिक का समय जरूर लगेगा. नए अपडेट को फ़ोन में इंस्टॉल करने के लिए अच्छे नेटवर्क कनेक्शन की जरूरत पड़ती है. यदि आपने एक महीने पुराने MIUI 10 सॉफ्टवेयर वर्जन को अब तक अपने मोबाइल में अपडेट नहीं किया है तो, इस नए सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ पूरे अपडेट को डाउनलोड करने में आपको अपने मोबाइल में 1.6 जीबी की जगह की जरूरत पड़ेगी

सबसे पहले ये स्टेबल MIUI 10 का अपडेट शाओमी ने चीन के रेडमी नोट 5 प्रो यूजर्स को दिया था. वहीं हाला ही में इंडिया में सबसे पहले यह अपडेट रेडमी Y2 को कुछ ही दोनों पहले मिला है. उसके बाद अब रेडमी नोट 5 प्रो को दिया जा रहा है. MIUI 10 का अपडेट आपके फोन में अभी मिला है या नहीं ये ग्राहक मैन्युअली सेटिंग में जाकर चेक कर लें

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com