त्रिशूर। फिल्म और टीवी अभिनेत्री रेखा मोहन यहां शोभा सिटी कम्पलेक्स में आज एक अपार्टमेंट में मृत पायी गयी।पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय अभिनेत्री अपने फ्लैट में अकेली रह रही थी।
उसका व्यवसायी पति उससे दूर मलेशिया में रहता है।जब कल देर रात उसे रेखा के कॉल का जवाब नहीं मिला तो उसने अपने मित्र को सूचित किया, जिसने पूलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। वहां उसे फ्लैैट में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि केवल पोस्टमार्टम से ही मौत के कारण का सही पता चल पायेगा।रेखा ‘उद्यानापलक्कम’, ‘वारुवोलम’ और ‘यात्रामोझी’ जैसी फिल्मों में भूमिकाओं के लिए जानी जाती थी।उन्होंने ‘मायाम्मा’ सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।