मुंबई। नरेंद्र उगाले और पायल खन्ना ने आज यहां पहली भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया। हाफ मैराथन को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने विज्ञप्ति मंे कहा कि एमएमआरडीए मैदान पर हुई पहली हाफ मैराथन में 5000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान एयरक्राफ्ट कैरियर रन 21 । 1 किमी, द डिस्ट्रायर रन :10 किमी: और फ्रिगेट रन :पांच किमी: का आयोजन किया गया। उगाले ने एक घंटा 16 मिनट और 19 सेकंेड के साथ हाफ मैराथन का पुरुष वर्ग का खिताब जीता। पायल ने महिला वर्ग में एक घंटा 51 मिनट और 17 सेकेंड के साथ खिताब अपने नाम किया।