Friday , January 10 2025

रेनाल्ट ने पेश किया डस्टर का नया लुक

ami-dusterनई दिल्ली। ब्राजील में चल रहे साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में रेनो ने डस्टर का एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसे ब्राजील में स्थित रेनो की साओ पाउलो फेसिलिटी में ‘रेनो डिजायन लैटिन अमेरिका’ (आरडीएएल) ने तैयार किया है।

यह कॉन्सेप्ट डस्टर के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट पर बना है। इसके इंजन को अपडेट किया गया है। ब्राजिलियन मार्केट में इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल और एथेनॉल फ्यूल से चलने वाला इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर देता है।

इसका डिजायन स्टैंडर्ड डस्टर जैसा ही है हालांकि यहां कुछ अतिरिक्त चीजें जोड़ी गई हैं, जो इसे ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाती हैं। हाइ लाइट फीचर के तौर पर इसमें नए बम्पर के साथ इंटीग्रेटेड पावर रेंच, रूफ माउंटेड एग्जॉस्ट, रूफ माउंटेड कैरियर के साथ रूफ रेल्स, एलईडी लाइट बार और टोइंग हुक दिया गया है। हैडलैंप क्लस्टर और व्हील पर रेड हाइलटर दिए गए हैं। केबिन में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, यहां एसी पर भी रेड हाइलाइटर दिया गया है।

डैशबोर्ड पर एक्सट्रीम बैजिंग और स्टीयरिंग व्हील और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट पर ‘4डब्ल्यूडी’ बैजिंग दी गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com