Saturday , January 11 2025

पत्रकारिता के मापदण्ड का स्वरूप तय करे प्रेस कौंसिल: कलराज मिश्र

kalrajवाराणसी । पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश में मची कुछ संगठनो और दलो की चिल्लपो और केंद्र सरकार की आलोचना पर केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि पत्रकारिता के मापदण्ड के उलंघन पर सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने यह कदम उठाया।

रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया पर कार्यवाही को लेकर उठ रहे सवालो के जबाब में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) भी इस मामले को गम्भीरता से ले और पत्रकारिता के मापदण्ड के हिसाब से उल्लंघन का स्वरूप तय करे। सरकार भी इसे गम्भीरता से ले रही है।

पत्रकारिता के स्वतंत्रता की पक्षधर भाजपा शुरू से रही है लेकिन पत्रकारिता के तय मापदण्ड के उल्लंघन से अगर देश की सुरक्षा पर असर पड़ता है तो मेरा मानना है कि कार्यवाही होनी चाहिए।

बिहार में दो पत्रकारो की हत्या के सवाल पर कहा कि यह दुखद है। उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकार जो युद्ध रिपोटिंग करते है या देश की सुरक्षा के मददेनजर आतंकी या नक्सली गतिविधियो की खोजी खबर के लिए अपनी जान जोखिम में डालते है उनकी सुरक्षा के लिए मैं केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत करूँगा।

गौरतलब हो कि सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक पैनल ने पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर एनडीटीवी के कवरेज को राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट वाला बताते हुए 24 घंटे की पाबंदी लगाने की बात कही थी। जिसकी आलोचना एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो और कुछ राजनीतिक दलो ने भी किया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com