जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरू नानक जयन्ती (14 नवम्बर) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि गुरू नानक देव जी का जीवन एवं उनके सिद्धान्त हमें उदारता अपनाने और अहंकार से दूर रहने की सीख देते हैं।
राजे ने कहा कि समाज में सत्य और प्रेम का संदेश फैलाने के लिए गुरूनानक जी ने घूम-घूम कर अंधविश्वास और पाखण्ड का विरोध किया। गुरू नानक देव ने अपने उपदेशों से साम्प्रदायिक एकता और सद्भाव की ज्योति जलाई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सिद्धान्तों को अपनाते हुए हमें अपने हृदय में घृणा की बजाय प्रेम को स्थान देना चाहिए। इस पावन अवसर पर हमें उदारता, प्रेम, मानवता और सद्भाव जैसी उनकी शिक्षाओं एवं उपदेशों को अंगीकार करने का संकल्प लेना चाहिए।