अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म ‘सूरमा’ आज रिलीज हो गई है। यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक है। फिल्म में संदीप सिंह की जिंदगी के हर पहलू को बताया गया है। क्रिटिक्स का मानना है कि सूरमा सही मायने में बायोपिक साबित हो रही है। संजू फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के कई राज छुपाए गए थे, लेकिन सूरमा में ऐसा कुछ भी नहीं है। यह संदीप सिंह की जिंदगी के हर पक्ष को उजागर करती है फिर चाहे वह अच्छा हो या बुरा। 
क्रिटिक्स का कहना है कि यह फिल्म संजू से टक्कर ले सकती है। फिल्म की कहानी के बारे में अगर बात करें, तो फिल्म संदीप सिंह के जीवन के हर पक्ष को उजागर करने में पूरी तरह कामयाब रही है। संदीप सिंह के किरदार में दिलजीत दोसांझ ने दिल जीत लिया है। घर से लेकर हॉकी के मैदान तक उनकी एक्टिंग और बॉडी लैंग्वेज जानदार रही है। उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार डॉयलॉग फिल्म की जान हैं। तापसी पन्नू भी अपने किरदार में जंची हैं, तो एक भाई के रूप में अंगद बेदी की एक्टिंग भी शानदार कही जा कसती है। फिल्म में संदीप सिंह के लकवाग्रस्त होने और उसके बाद खिलाड़ी के फिर से हॉकी के मैदान पर खेलने की घटना को बिना अतिश्योक्ति के दिखाया गया है। यह सीन पूरी फिल्म की जान है। पूरी फिल्म में सभी एक्टर ने इतना बेहतर परफॉर्म किया है कि कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि किसी भी बात की अति हो रही है। पूरी फिल्म काफी दमदार साबित हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal