Wednesday , September 25 2024
सीबीआई ने बंद अलमारी से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए

आरजी कर : सीबीआई ने बंद अलमारी से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बरामद किए हैं। यह दस्तावेज मंगलवार रात को तब मिले जब ईओडब्ल्यू की टीम विशेष जानकारी के आधार पर छानबीन करने अस्पताल पहुंची।

सूत्रों के अनुसार, दस्तावेज़ अस्पताल के एक विशेष कमरे की बंद अलमारी में रखे हुए थे। चाबी न मिलने पर सीबीआई अधिकारियों ने अलमारी का ताला तोड़कर इन दस्तावेज़ों को निकाला। ये दस्तावेज़ कथित तौर पर विभिन्न वित्तीय लेन-देन और टेंडर रिकॉर्ड से जुड़े हैं, जिनका संबंध पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल से है।

प्राप्त दस्तावेज़ों से यह खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है कि घोष ने किस प्रकार ठेके और कार्य आदेशों में हेराफेरी कर कुछ विशेष ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाया।

सीबीआई वर्तमान में घोष से संबद्ध दो मामलों में जांच कर रही है। एक टीम कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय से वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है, जबकि साल्ट लेक की विशेष अपराध इकाई की एक दूसरी टीम अस्पताल में अगस्त महीने में हुई एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की जांच में जुटी है।

इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना की जांच कर रहा है।

घोष, और पूर्व टाला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को बलात्कार और हत्या मामले में कोलकाता की विशेष अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है और सीबीआई ने उनके नार्को टेस्ट की भी मांग की है। साथ ही अभिजीत मंडल के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी अर्जी दी गई है।

ALSO READ: कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश मामले में एटीएस ने कौशांबी के मदरसों में मारा छापा

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com