संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी धांधली से ध्यान हटाने के लिए दंगा कराया गया। पुलिस की गोली से मौतों पर सवाल उठाए।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल हिंसा मामले में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “यह दंगा जानबूझकर कराया गया है ताकि चुनावी धांधली से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।”
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पुलिस की गोली से निर्दोष लोगों की मौत हुई है। उन्होंने सवाल किया कि “क्या सरकार अब दंगों और हिंसा के माध्यम से अपने राजनीतिक एजेंडे को साधना चाहती है?”
उन्होंने संभल हिंसा का संबंध ‘साबरमती’ नामक एक फिल्म से जोड़ा और कहा, “यह फिल्म देखकर उन्हें लगा कि कुछ बड़ा करेंगे। इसलिए ये सब कराया गया।” अखिलेश ने बीजेपी पर हर मुसलमान के साथ दुर्व्यवहार करने और समाज में सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने जनता को आगाह किया कि अगर वे बीजेपी की बात मानेंगे तो केवल नुकसान होगा। उन्होंने कहा, “BJP समाज में गड्ढे खोद रही है और हर वर्ग को गुमराह कर रही है।”