Thursday , November 14 2024
गाजियाबाद टैटू एचआईवी, HIV संक्रमित महिलाएं, एचआईवी से बचाव, सड़क किनारे टैटू खतरा, असुरक्षित टैटू से एचआईवी,Ghaziabad tattoo HIV, HIV infected women, HIV prevention, roadside tattoo risk, unsafe tattoo HIV, गाजियाबाद एचआईवी टैटू, टैटू से एचआईवी संक्रमण, असुरक्षित टैटू से संक्रमण, महिला एचआईवी संक्रमण, टैटू से एड्स का खतरा,Ghaziabad HIV tattoo, tattoo HIV infection, unsafe tattoo infection, women HIV infection, tattoo AIDS risk,
टैटू से एड्स का खतरा

टैटू बनवाने से HIV का बढ़ा खतरा, गाजियाबाद में 68 महिलाएं एड्स से संक्रमित

गाजियाबाद। जिले में स्वास्थ्य विभाग की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिला महिला अस्पताल की एचआईवी काउंसलिंग रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में 68 महिलाएं एचआईवी वायरस से संक्रमित हुई हैं। इनमें से 20 महिलाओं ने बताया कि उन्हें सड़क किनारे या छोटे पार्लरों में असुरक्षित तरीके से टैटू बनवाने से संक्रमण हुआ है। इन टैटू प्रक्रियाओं में असुरक्षित सुइयों का इस्तेमाल होने के कारण संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया।

अस्पताल में इन संक्रमित महिलाओं का इलाज किया जा रहा है और उन्हें एचआईवी से संबंधित जागरूकता भी दी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बिना सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाने से संक्रमण का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। विशेषज्ञों ने जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित और स्वच्छ टैटू पार्लरों का ही चयन करें ताकि ऐसे गंभीर संक्रमण से बचा जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com