“आरके चौधरी ने राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को घटिया करार दिया। बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी से विश्वभर के अंबेडकर समर्थकों में रोष। माफी की मांग।”
लखनऊ। लोकसभा सदस्य आरके चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने देशभर के अंबेडकर समर्थकों को आहत किया है। आरके चौधरी ने इसे घटिया बयान करार देते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है।
बयान के प्रमुख अंश
आरके चौधरी ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का कद अमित शाह के भगवानों से कहीं ज्यादा ऊंचा है। शाह और उनके समर्थकों को अपने उन भगवानों पर गर्व है, जिन्होंने रामायण के उत्तर कांड में शूद्र ऋषि संबूक की हत्या की थी।” उन्होंने शाह के बयान को अंबेडकर के विचारों और उनके समर्थकों का अपमान बताया।
रोष में अंबेडकरवादी
इस बयान के बाद देशभर में अंबेडकर समर्थकों में गुस्सा है। आरके चौधरी ने स्पष्ट कहा कि शाह और उनकी पार्टी को अंबेडकर के योगदान का सम्मान करना चाहिए।
राजनीतिक विवाद गहराया
अमित शाह के बयान पर पहले से ही कांग्रेस और विपक्षी दलों ने हमला बोला था। अब लोकसभा सदस्य आरके चौधरी के कड़े शब्दों ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान आगामी चुनावों में दलित वोट बैंक पर असर डाल सकता है।
संबूक का उल्लेख
आरके चौधरी ने अपने बयान में रामायण के उत्तर कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि यह घटना भारतीय समाज में जातिगत भेदभाव की जड़ों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि शाह और उनके समर्थकों को अंबेडकर के विचारों को समझने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता है।
देश की ताज़ा खबरों और विश्लेषण के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। राजनीतिक हलचल और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर पढ़ें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल