Thursday , December 19 2024
अमित शाह बयान, अंबेडकर विवाद, आरके चौधरी प्रतिक्रिया, शूद्र ऋषि संबूक, राज्यसभा हंगामा, अंबेडकर समर्थक, भाजपा दलित नीति, माफी की मांग, Amit Shah statement, Ambedkar controversy, RK Chaudhary reaction, Shudra sage Shambook, Rajya Sabha uproar, Ambedkar supporters, BJP Dalit policy, apology demand, आरके चौधरी का बयान, अमित शाह पर निशाना, अंबेडकर समर्थकों का गुस्सा, संबूक हत्या रामायण, राज्यसभा विवाद, दलित नेता प्रतिक्रिया, RK Chaudhary's statement, attack on Amit Shah, anger among Ambedkar supporters, Shambook killing Ramayana, Rajya Sabha debate, Dalit leader's response,
लोकसभा सदस्य आरके चौधरी

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर आरके चौधरी का तीखा हमला, माफी की मांग की

लखनऊ। लोकसभा सदस्य आरके चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने देशभर के अंबेडकर समर्थकों को आहत किया है। आरके चौधरी ने इसे घटिया बयान करार देते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है।

आरके चौधरी ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का कद अमित शाह के भगवानों से कहीं ज्यादा ऊंचा है। शाह और उनके समर्थकों को अपने उन भगवानों पर गर्व है, जिन्होंने रामायण के उत्तर कांड में शूद्र ऋषि संबूक की हत्या की थी।” उन्होंने शाह के बयान को अंबेडकर के विचारों और उनके समर्थकों का अपमान बताया।

इस बयान के बाद देशभर में अंबेडकर समर्थकों में गुस्सा है। आरके चौधरी ने स्पष्ट कहा कि शाह और उनकी पार्टी को अंबेडकर के योगदान का सम्मान करना चाहिए।

अमित शाह के बयान पर पहले से ही कांग्रेस और विपक्षी दलों ने हमला बोला था। अब लोकसभा सदस्य आरके चौधरी के कड़े शब्दों ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान आगामी चुनावों में दलित वोट बैंक पर असर डाल सकता है।

आरके चौधरी ने अपने बयान में रामायण के उत्तर कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि यह घटना भारतीय समाज में जातिगत भेदभाव की जड़ों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि शाह और उनके समर्थकों को अंबेडकर के विचारों को समझने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com