Thursday , December 19 2024
मिस इंडिया यूएसए 2024, कैटलिन सैंड्रा नील, चेन्नई की बेटी, भारतीय-अमेरिकी प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण, न्यू जर्सी पेजेंट, Miss India USA 2024, Caitlyn Sandra Neal, Chennai-born, Indian-American pageant, women empowerment, New Jersey event, कैटलिन सैंड्रा नील तस्वीर, मिस इंडिया यूएसए विजेता, न्यू जर्सी पेजेंट इवेंट, भारतीय-अमेरिकी टैलेंट, Caitlyn Sandra Neal photo, Miss India USA winner, New Jersey pageant event, Indian-American talent,
मिस इंडिया यूएसए 2024, कैटलिन सैंड्रा नील

चेन्नई की बेटी कैटलिन सैंड्रा बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’

न्यू जर्सी : चेन्नई में जन्मी और भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ का खिताब जीतकर सभी को गर्व महसूस कराया है। न्यू जर्सी में आयोजित इस प्रतिष्ठित पेजेंट प्रतियोगिता में कैटलिन ने अपनी सुंदरता, बुद्धिमता और सामाजिक जागरूकता के बल पर खिताब अपने नाम किया।

कैटलिन ने अपने प्रदर्शन से न केवल जजों का दिल जीता बल्कि महिला सशक्तिकरण और साक्षरता के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। प्रतियोगिता के दौरान उनके आत्मविश्वास, कला, और सामाजिक मुद्दों पर दृष्टिकोण ने उन्हें विजेता बनाया।

कैटलिन सैंड्रा नील फिलहाल कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी रुचि समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में है। कैटलिन ने पेजेंट के दौरान भारतीय मूल्यों और आधुनिक दृष्टिकोण का बेहतरीन संतुलन प्रस्तुत किया।

कैटलिन ने खिताब जीतने के बाद कहा, “यह जीत मेरी भारतीय विरासत और अमेरिकी संस्कृति के समन्वय का परिणाम है। मैं इस खिताब का उपयोग महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए करना चाहती हूं।”

‘मिस इंडिया यूएसए’ प्रतियोगिता भारतीय-अमेरिकी समुदाय का एक प्रमुख आयोजन है, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को अमेरिका में बढ़ावा देता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य प्रतिभागियों ने भी भारतीय परिधानों, नृत्य, और टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com