Tuesday , January 7 2025
कुशीनगर लूट, कुशीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, कुशीनगर पुलिस जांच, लूट की वारदात, ₹4.68 लाख की लूट, बदमाशों द्वारा लूट, हाथ पैर बांधकर लूट, कृष्ण मुरारी सिंह, लूट और लैपटॉप चोरी, crime in Kushinagar, robbery on National Highway, Police investigation in Kushinagar, ₹4.68 lakh theft, Thieves tied hands and feet, laptop theft, robbery and investigation, Kushinagar crime news, कुशीनगर में लूट, लूट का शिकार व्यक्ति, पुलिस जांच कुशीनगर, सड़क किनारे लूट, गन्ने के खेत में लूट, ₹4.68 लाख की चोरी, बदमाशों की लूट, बाइकर को लूटना, लूट की घटनाएं, crime scene Kushinagar, Police investigation in robbery, Hands tied theft, Laptop stolen, Theft and robbery details,

कुशीनगर में लूट की वारदात: नेशनल हाईवे पर व्यक्ति को बदमाशों ने बनाया निशाना

कुशीनगर, राष्ट्रीय राजमार्ग-28B पर ढोरही फार्म के पास आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से ₹4.68 लाख की लूट की। पीड़ित कृष्ण मुरारी सिंह, जो एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी हैं, अपनी बाइक से कंपनी का कैश और लैपटॉप लेकर पडरौना स्थित दफ्तर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक का एक पहिया पंक्चर हो गया और जब वे उसे ठीक करने लगे, तभी बदमाशों ने उन्हें पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और उन्हें गन्ने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद, बदमाशों ने उनकी नकदी और लैपटॉप लूट लिया।

कुछ देर बाद, पीड़ित का भतीजा जो उसी रास्ते पर कोचिंग क्लास जा रहा था, ने उन्हें सड़क के किनारे पड़े हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन प्रारंभिक जांच में पीड़ित के बयान और घटनास्थल की परिस्थितियों में विरोधाभास पाया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र भट्ट ने कहा कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com