लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में पान मसाला खाकर परिसर में थूंकना दो आवेदकों को महंगा पड़ गया। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रहे एआरटीओ प्रशासन ने दोनों आवेदकों को मौके पर ही गंदगी फैलाते पकड़ लिया।
इन आवेदकों से 200-200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जुर्माने की रसीद दोनों आवेदकों को दे दी गई। एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आवेदक गाड़ी ट्रांसफरकरने के सिलसिले में कार्यालय परिसर में घूम रहे थे।
इस दौरान पान मसाला खाकर परिसर में ही थूंक दिया। यह देख दोनों आवेदकों में सुनील श्रीवास्तवव संतोष तिवारी से दो दो सौ रुपए जुर्माना वसूला गया।
गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही आरटीओ कार्यालय में कर्मचारियों और आवेदकों को सफाई अभियानमें जुड़ने के लिए शपथ दिलाया गया था। ऐसे में पान मसाला खाकर परिसर में आने वाले चाहे कर्मचारी हो या आवेदक सभी पर कार्रवाई होगी।