“राज्यसभा में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की असलियत और मानसिकता अब उजागर हो चुकी है। कांग्रेस सांसदों ने विरोध में नारेबाजी की, जिससे कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।”
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा हुआ। सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की है। नड्डा ने कहा, “राहुल गांधी ने हमारे सांसदों को धक्का दिया। कांग्रेस पार्टी की असलियत अब सभी के सामने आ गई है। ये अपना आपा खो बैठे हैं और इनकी मानसिकता उजागर हो चुकी है।”
सदन में हंगामा
नड्डा के इस बयान के बाद कांग्रेस सांसदों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इस विवाद के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
जेपी नड्डा का तीखा हमला
जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश की राजनीति को गुमराह करने का काम किया है। उनके नेताओं का व्यवहार लोकतंत्र के लिए खतरा है। राहुल गांधी का आचरण विपक्ष के नेता के रूप में शोभनीय नहीं है।”
कांग्रेस का पलटवार
वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे “साजिश” करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि बीजेपी संसद में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है।
संसद की गरिमा पर सवाल
यह घटना संसद में गरिमा और नेताओं के आचरण पर सवाल खड़े करती है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, जो विधायी कार्यवाही को बाधित कर रहा है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal