Monday , December 9 2024
रूस ब्रिटेन विवाद, ब्रिटिश राजनयिक निष्कासन, जासूसी का आरोप, रूस-ब्रिटेन संबंध, राजनयिक विवाद, रूसी विदेश मंत्रालय, ब्रिटिश सरकार का बयान, अंतरराष्ट्रीय राजनीति, Russia UK tensions, British diplomat expulsion, espionage allegations, Russia-UK relations, diplomatic conflict, Russian foreign ministry, British government response, international politics, रूस ने ब्रिटिश राजनयिक को निष्कासित किया, जासूसी के आरोप पर विवाद, रूस-ब्रिटेन तनाव, अंतरराष्ट्रीय संबंध,Russia expels British diplomat, espionage accusations, Russia UK conflict, international relations,
रूस ने ब्रिटिश राजनयिक को निष्कासित किया

रूस-ब्रिटेन तनाव बढ़ा: राजनयिक निष्कासन पर विवाद

रूस और ब्रिटेन के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के एक राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया है। रूस का आरोप है कि यह राजनयिक जासूसी के इरादे से रूस आया था और उसने अपने उद्देश्यों और पहचान के बारे में गलत जानकारी दी थी।

रूसी अधिकारियों के मुताबिक, राजनयिक ने रूसी कानूनों का उल्लंघन किया, जिसके चलते उसे 2 हफ्ते के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
ब्रिटेन ने रूस के इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। ब्रिटिश अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा, “यह पहली बार नहीं है जब रूस ने हमारे अधिकारियों पर इस तरह के आधारहीन आरोप लगाए हैं।”

विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना रूस और ब्रिटेन के पहले से तनावपूर्ण संबंधों को और खराब कर सकती है। यह निष्कासन ऐसे समय में हुआ है, जब रूस और पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन संकट और अन्य मुद्दों को लेकर पहले से ही टकराव जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com