Thursday , November 28 2024
जौनपुर में निर्मम हत्या

निर्मम हत्या: जौनपुर में दबंगों ने बीच चौराहे युवक पर चढ़ाई गाड़ी, मौत

जौनपुरः जलालपुर थाना क्षेत्र के मकर चौराहे पर मामूली विवाद पर 24 वर्षीय युवक पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया।

दबंगों ने एक बार नहीं कई बार कार को कई बार आगे पीछे करके युवक के ऊपर चढ़ाई। युवक के मृत्यु के बाद परिजन शव घर लाकर जमकर हंगामा किया।

आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव सड़क पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी एसपी सिटी, सीओ, सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर केराकत के सपा विधायक तुफानी सरोज भी पहुंच गये और उग्र भीड़ को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई।

बीच चौराहे पर चढ़ाई कार

एसपी ग्रामीण अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित मकर चौराहे पर रेवटी आनंद राजभर और पंकज राजभर दवा लेने के लिए निकले हुए थे।

इसी दौरान दबंग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ा कि दबंगों ने पंकज के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर लहुलूहान कर दिया।

परिजनों ने आनंद और पकंज को वाराणसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शव आने के बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू किया और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की।

घटना की जानकारी जैसे ही मिली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ में लग गई है।

सपा विधायक ने सरकार को घेराः वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय राजनीति शुरू हो गई है। केराकत सपा के विधायक तूफानी सरोज ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जीरो टोलरेंस की बात सदन और हाउस में खाने वाले लोग कहां गए।

इस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस पर आप सरकार क्या रुख अख्तियार करेगी।

एक ही गांव के हैं दोनों पक्ष

बताया गया कि रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर का गांव के छोटू सिंह, रोहित सिंह से कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया था।

देखते ही देखते मामूली कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गई। परिजनों का आरोप है कि मारपीट से गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह अपने कार को पंकज के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई

पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

पुलिस और नेताओं में गिरफ्तारी को लेकर हुई बहस

वहीं, घटना स्थल पर एसपी और कुछ नेताओं में बहस करने का वीडियो सामने आया हैओमप्रकाश राजभर की पार्टी से जुड़े नेता एसपी सिटी से कह रहे हैं कि आरोपी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

इस पर एसपी सिटी कहते हैं कि बिना पोस्टमार्टम के कैसे गिरफ्तार करें, मौत का कारण कौन बताएगा। इस पर एक नेता कहते हैं कि जब प्रत्यक्षदर्शी गवाही दे रहा तो गिरफ्तारी करने से क्यों परहेज कर रहे हैं।

एसपी सिटी कहते हैं कि एक प्रक्रिया होती है उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी. आप हमे प्रक्रिया न सिखाएं. पुलिस और नेताओं के बीच काफी देर तक बहस होती रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com