Sunday , October 13 2024
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अमन गौतम के परिजनों से मिला.

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल अमन गौतम के परिजनों से मिला…पढ़े विस्तार से

समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-8 विकासनगर निवासी अमन गौतम के परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य 11 अक्टूबर 2024 को पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद अमन की संदिग्ध मौत की जानकारी लेना था।

Read It Also :- जयप्रकाश नारायण की जयंती पर क्या कहा अखिलेश यादव ने… पढ़े पूरी खबर ?

परिवार के सदस्यों ने सांसद आरके चौधरी को बताया कि अमन न तो जुआ खेलता था और न ही नशा करता था। वह केवल चंदे की रशीद काट रहा था, जब उसे पुलिस ने उठाया। परिजनों का आरोप है कि अमन को केवल दलित होने की वजह से पुलिस ने टारगेट किया और उसकी हत्या की।

सांसद आरके चौधरी ने कहा, “यह अत्यंत दुखद और अन्यायपूर्ण है कि अमन जैसे निर्दोष व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ। हमें इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है, और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार को परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।”

प्रतिनिधिमंडल में सांसद आरके चौधरी के अलावा जिलाध्यक्ष लखनऊ जयसिंह जयंत, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष सरवर मलिक, निखिल कनौजिया और मोहित पाल भी शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी गंभीरता से कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com