Sambhal Car Theft Racket: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बड़ा वाहन चोरी रैकेट सामने आया है। पुलिस ने भाजपा नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री सील कर दी है, जहां चोरी की गाड़ियों को काटा जा रहा था।
Read It Also :- विफल कराने की कोशिश: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी कराने वाला गिरफ्तार
इसके अलावा, पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री मेरठ के सोतीगंज जैसे वाहन कटिंग नेटवर्क की तर्ज़ पर चलाई जा रही थी, जहां बिना रजिस्ट्रेशन और रिकॉर्ड के सैकड़ों गाड़ियों को स्क्रैप किया गया।
क्या मिला छापे में?
पुलिस टीम ने जब फैक्ट्री पर छापा मारा, तो वहां कटी हुई गाड़ियों के ढांचे, इंजन पार्ट्स और अन्य स्क्रैप सामग्री मिली।
- करीब 100 से ज्यादा गाड़ियां बिना रिकॉर्ड के काटी गई थीं।
- फैक्ट्री में CCTV कैमरे तक नहीं थे, जिससे साफ हो गया कि पूरे काम को गोपनीय ढंग से अंजाम दिया जा रहा था।
- पुलिस को कोई वैध दस्तावेज या खरीदारी से संबंधित बिल-पर्ची भी नहीं मिली।
किसके खिलाफ दर्ज हुआ केस?
पुलिस ने भाजपा नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनके ऊपर वाहन चोरी रैकेट से जुड़े होने, अवैध स्क्रैप फैक्ट्री चलाने और चोरी की गाड़ियों को काटने के आरोप लगे हैं।
फैक्ट्री को पुलिस ने मौके पर ही सील कर दिया है।
पुलिस का बयान:
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक –
“फैक्ट्री पूरी तरह अवैध रूप से चलाई जा रही थी। यहां बिना किसी रिकॉर्ड के गाड़ियां काटी जा रही थीं। पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है, और जल्द ही और गिरफ्तारी हो सकती है।”