लखनऊ: शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को उनके घर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने इस दौरान सपा के डेलिगेशन को संभल जाने से पहले ही रोक लिया।
संभल जिले के डीएम द्वारा जारी पत्र के बाद पुलिस ने सपा नेताओं को उनके आवासों पर ही नजरबंद कर दिया और नोटिस भी जारी किए।
इस कार्रवाई के विरोध में सपा के नेता विपक्ष, माता प्रसाद पांडेय और लाल बिहारी यादव समेत अन्य नेताओं ने अपने-अपने घरों पर धरना दे दिया।
दोनों नेता विधानसभा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं, और जब वे संभल जाने के लिए अपनी गाड़ियों में बैठने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए अपनी गाड़ियां तैनात कर दी।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने विरोधस्वरूप धरने पर बैठने का निर्णय लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal