Monday , December 9 2024
जमीयत उलेमा-ए-हिंद की एक गोपनीय बैठक

संभल हिंसा: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पीड़ितों को दी राहत, परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख मुआवजा

अमरोहा। संभल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमरोहा में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की एक गोपनीय बैठक में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। यह निर्णय जमीयत के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के नेतृत्व में लिया गया।

इस राहत पहल के तहत जमीयत ने एक विशेष राहत और कानूनी कमेटी का गठन किया है। मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में जमीयत का एक प्रतिनिधिमंडल पहले ही हिंसा में घायल और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चुका है। प्रतिनिधिमंडल ने टीएमयू यूनिवर्सिटी के अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जमीयत की इस पहल को सामाजिक न्याय और मानवता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मौलाना मदनी ने अमरोहा के जिम्मेदार नागरिकों से भी मुलाकात की और समाज में शांति और भाईचारे को बनाए रखने का आह्वान किया।

हिंसा पीड़ितों के परिवारों के लिए यह आर्थिक सहायता उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने में मददगार साबित हो सकती है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की इस पहल की चारों ओर सराहना की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com