Wednesday , February 19 2025
विधानसभा

लखनऊ: विधानसभा उपचुनाव के विजेता विधायक आज लेंगे शपथ, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आज शपथ ग्रहण करेंगे। यह समारोह विधानसभा भवन के तिलक हॉल में आयोजित किया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति इस मौके को और खास बनाएगी।

भाजपा ने उपचुनाव में अपनी जीत से एक बार फिर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया है। शपथ ग्रहण के दौरान पार्टी की एकजुटता और भविष्य की योजनाओं का संकेत भी मिल सकता है।

कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे। तिलक हॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह शपथ ग्रहण समारोह भाजपा के विजयी विधायकों के लिए न केवल एक औपचारिकता है, बल्कि जनता के प्रति उनके दायित्वों की शुरुआत का प्रतीक भी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com