“उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद सपा का डेलिगेशन सोमवार को पहुंचा। सपा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे। जामा मस्जिद हिंसा के पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी गई।”
संभल। प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का 11 सदस्यीय डेलिगेशन शहर पहुंचा। डेलिगेशन ने जामा मस्जिद हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे।
डेलिगेशन में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, मुरादाबाद सांसद रुचिवीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल विधायक इकबाल महमूद, असमोली विधायक पिंकी यादव, और गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव समेत अन्य नेता शामिल थे।
मृतकों के परिवारों का दर्द
मोहम्मद हुसैन, जिनका बेटा मोहम्मद कैफ हिंसा में मारा गया, ने बताया, “कैफ सामान बेचने बाजार गया था। शाम को दरोगा का फोन आया कि पंचनामा भरा जाएगा। हमारे बच्चे को गोली मार दी गई थी।”
नईम के भाई तस्लीम ने कहा, “हमारे भाई की हलवाई की दुकान थी। वह रिफाइंड और मैदा लेने गया था। उसी समय हिंसा में उसकी मौत हो गई। अखिलेश यादव द्वारा घोषित चेक लेने आए हैं।”
सपा का बयान
डेलिगेशन ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही, हिंसा में प्रशासन की भूमिका की जांच की मांग की।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल