“संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की साजिश के संदर्भ में पुलिस ने शारिक साठा पर शक जताया है। शारिक, जो दुबई में छिपा हुआ है, वाहन चोरी और काले धन के व्यापार में शामिल रहा है। एसआईटी अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।”
संभल। यूपी के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल की साजिश शारिक साठा पर रची जाने का शक जताया जा रहा है। शारिक साठा, जो अब दुबई में है, देश का बड़ा वाहन चोर है और इस समय फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई में रहकर काले कारोबार में शामिल है। पुलिस की एसआईटी टीम ने इस पर जांच शुरू कर दी है, क्योंकि पुलिस को शक है कि साठा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा है और उसने इस बवाल में शामिल लोगों के जरिए पाकिस्तानी व अमेरिकी कारतूस भेजे थे।
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी के मन की बात: जानें देश को क्या दिया संदेश?
शारिक साठा के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट और वाहन चोरी जैसी घटनाओं का समावेश है। वह पहले भी वाहन चोरी कर नेपाल भेजता था और अब वह जाली नोटों के काले कारोबार में भी लिप्त है। इसके साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शारिक साठा के गिरोह के कुछ सदस्य दुबई में उससे मिलने के लिए यात्रा करते हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस साठा और उसके गिरोह के संपर्क में रहे लोगों की जांच कर रही है ताकि बवाल में शामिल आरोपी पकड़े जा सकें।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।