रायबरेली। शहर में शनिवार रात एक संदिग्ध परिस्थिति में घायल युवक के सड़क किनारे खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके की है। युवक गंभीर हालत में रातभर सड़क किनारे पड़ा रहा और तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
सुबह राहगीरों ने युवक को देखा तो वह सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के साथ खून से सना हुआ था। उसकी हालत देख लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
Read IT Also : रायबरेली जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध हालात में मौत
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने जानकारी दी कि युवक की पहचान कृष्णा नगर निवासी के रूप में हुई है। हालांकि घटना कैसे हुई, इसको लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने लाई जा सके। पुलिस इस मामले को हमला, दुर्घटना या अन्य आपराधिक साजिश से भी जोड़कर देख रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चिंता और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि रात में समय पर गश्त होती, तो घायल युवक की जान को इतना खतरा नहीं होता।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal