Monday , April 21 2025
.

रायबरेली जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध हालात में मौत

रायबरेली। जिला कारागार में शनिवार को एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 76 वर्षीय बसंत लाल चौहान के रूप में हुई है, जो गैर इरादतन हत्या के मामले में 12 जुलाई 2024 से जेल में बंद थे।

घटना शनिवार करीब दोपहर 11 बजे की है। जेल प्रशासन के अनुसार, बसंत लाल बाथरूम में पैर फिसलने से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, मौत की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटना के तुरंत बाद जेल प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।

बसंत लाल चौहान रायबरेली के निवासी थे और उम्र के इस पड़ाव पर भी वह जेल में एक पुराने मुकदमे में सजा काट रहे थे। उनकी संदिग्ध मौत ने जेल की स्वास्थ्य व्यवस्था और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेल अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है और जेल प्रशासन की तरफ से विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जेल में इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि वरिष्ठ नागरिक बंदियों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं और निगरानी आवश्यक हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com