Netflix this Week Release: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक मनोरंजक कंटेंट लेकर आ रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनमें सच्ची घटना पर आधारित कहानियों से लेकर थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन तक सब कुछ शामिल है। अगर आप भी नए शोज और फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो इस हफ्ते की यह लिस्ट आपके लिए बेहद खास है।
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते रिलीज हो रही लिस्ट में वीक हीरो, ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन, हैवोक, अ डॉग्स वे होम, यू, अनब्रोकेन, बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन, पैंगोलिन, अ ट्रैजेडी अनफोल्ड और बैटल कैंप जैसे नाम शामिल हैं।
Read it also : iPhone यूजर्स अलर्ट: इन 14 खतरनाक एप्स को तुरंत डिलीट करें, Apple ने जारी की चेतावनी
वीक हीरो (25 अप्रैल):
यह कहानी है एक ऐसे लड़के की, जिसे स्कूल में सब कमजोर समझते हैं। लेकिन उसके अंदर छुपी सुपरनैचुरल ताकतें कब धमाल मचा देंगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं।
ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन (25 अप्रैल):
सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म एक हाई-प्रोफाइल डकैती पर आधारित है, जो थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है।
हैवोक (25 अप्रैल):
एक सनकी पुलिस अफसर की कहानी, जो ड्रग माफिया से भिड़कर एक नेता के बेटे को किडनैपर्स से बचाने निकलता है।
अ डॉग्स वे होम (24 अप्रैल):
इमोशन्स से भरी यह फिल्म एक प्यारे कुत्ते की है, जो अपने मालिक तक वापस लौटने के लिए अनोखा और जोखिम भरा सफर तय करता है।
यू (24 अप्रैल):
जो गोल्डबर्ग की कहानी का यह आखिरी चैप्टर हो सकता है। अपनी माशूकाओं के लिए उसका जुनून उसे किस अंजाम तक ले जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
अनब्रोकेन (23 अप्रैल):
सच्ची घटनाओं पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में जर्मनी के सात भाई-बहनों की कहानी है, जो युद्ध के समय जिंदा बच निकलते हैं।
बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन (23 अप्रैल):
एक बुलेट ट्रेन में धमाके से पहले की घटनाओं और बचाव की कोशिशों पर आधारित थ्रिलर स्टोरी।
पैंगोलिन (21 अप्रैल):
जंगल में एक मासूम जीव, पैंगोलिन को शिकारियों से बचाने की रोमांचक कहानी।
अ ट्रैजेडी अनफोल्ड (23 अप्रैल):
तीन एपिसोड में आने वाली इस डॉक्यूमेंट्री में अमेरिका की एक असली दुर्घटना का जिक्र है, जो इंसानी गलती के चलते हुआ।
बैटल कैंप (23 अप्रैल):
रियलिटी शो प्रेमियों के लिए यह शो है, जहां ताकत और दिमाग के बल पर करोड़ों के इनाम की रेस शुरू होती है।
इस हफ्ते का नेटफ्लिक्स कंटेंट थ्रिल, ड्रामा और सच्ची कहानियों के मिश्रण से भरपूर है, जिसे मिस करना नहीं चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal