Thursday , January 9 2025

संतोष ट्रॉफी में पंजाब ने उत्तराखंड को हराया

%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%a6सुुंदरनगर। संतोष ट्रॉफी में बुधवार को दो मैच खेल गए। सुबह पहला मैच पंजाब बनाम उत्तराखंड के बीच खेला गया।

इसमें पंजाब ने उत्तराखंड को 3-0 से करारी शिकस्त दी। पंजाब के फारवर्ड खिलाड़ी राजबीर सिंह ने टीम के लिए दो गोल किए।

राजबीर ने पहला गोल मैच 17वें मिनट में किया। जबकि दूसरा गोल मैच के 74वें मिनट में करके टीम को जीत दिलाई।

पंजाब के बलतेज सिंह ने मैच के 32वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया। इस पूरे मैच में पंजाब की टीम उत्तराखंड पर भारी नजर आई।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर बनाम हरियाणा के बीच बराबरी पर छूटा। हालांकि हरियाणा की टीम ने मैच के पहले हाफ में गोल करके बढ़त हासिल कर ली थी। हरियाणा के अमरजीत ने 18वें मिनट में गोल किया।

दूसरे हाफ में जम्मू-कश्मीर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच में मजबूत पकड़ बनाए रखी। जम्मू-कश्मीर की टीम ने हरियाणा पर ज्यादातर अटैक किए।

दूसरे हाफ के 87वें मिनट में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी मीर अब्दुल हनन के हेडर से लगकर गोल पोस्ट की ओर गेंद गई, जो हरियाणा के गोलकीपर रावित बलहारा से छिटक कर गोल पोस्ट में घुस गई।

इस मैच में जम्मू-कश्मीर की टीम के दो खिलाडिय़ों को येलो कार्ड भी झेलने पड़े। दोनों टीमों ने अपने तीन खिलाडिय़ों को तबदील किया। अंत में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर छूटी।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन वीरवार को दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच चंडीगढ़ बनाम दिल्ली और दूसरा मैच उत्तर प्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच खेला जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com