Thursday , January 9 2025

एसबीआई से सस्ता होमलोन दे रहा BOB , रेट 8.35 %

bob-home-lone-copyनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने गृह ऋण की ब्याज दर में भारी कमी की है। लोन लेने वाले लोंगो को राहत मिलेगी। बैंक ने ऋण क्षेत्र में कड़ी स्पर्धा पेश कर दी है।

गृह ऋण के लिए बैंक ने ब्याज दर 0.7 % घटाकर 8.35 % तय करने की घोषणा की है। BOB का यह ब्याज दर देश के सभी सरकारी बैंकों के मध्य सबसे न्यूनतम है। बैंक के घोषण से पूर्व SBI का होम लोन सबसे सस्ता था। जो 8.50 % ब्याज पर लोन दे रहा है।

पुराने कस्टमरों के लिए बैंक ने बेस रेट वाले लोन को मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट में शिफ्ट करने के लिए ‘स्विचिंग फीस’ भी माफ कर दी है। दूसरे बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से आपका लोन चल रहा है तो आप अपना लोन BOB में बिना किसी चार्ज के शिफ्ट कर सकते हैं। इस घोषणा से पूर्व तक होमलोन कस्टमरों को बेस रेट से MCLR में शिफ्ट होने के लिए 5,000 से 10,000 रुपये की फीस देनी पड़ रही है।

इसी बीच आपको बता दें कि BOB यह ब्याज दर सिर्फ उन ग्राहकों को देगा जिनका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होगा। मालूम हो कि कस्टमरों के पिछले कर्जो की नियमित अदायगी के आधार पर ही सिबिल स्कोर तैयार होता है।

बैंक की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि MCLR में 0.55-0.75 % की कटौती के बाद बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों को इस साल 7 जनवरी से 0.70 % कम किया है। BOB ने हाल ही में एक साल का MCLR रेट कमकर 8.35 % किया था। MCLR रेट पूर्व में 9.05 % था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com