Tuesday , December 24 2024
सीमा हैदर मां बनने वाली, सचिन सीमा खुशखबरी, सीमा हैदर प्रेग्नेंसी, सीमा और सचिन की कहानी, नोएडा सीमा हैदर खबर, Seema Haider pregnancy, Seema Haider Sachin news, Seema Haider to become mother, Seema and Sachin story, Noida Seema Haider update, सीमा हैदर प्रेग्नेंसी खबर, सचिन सीमा का परिवार, सीमा हैदर मां बनने की खबर, सीमा हैदर नोएडा अपडेट, Seema Haider pregnancy news, Sachin and Seema family, Seema Haider mother-to-be, Seema Haider Noida update, #SeemaHaider, #SeemaSachin, #PregnancyNews, #IndiaPakistanLoveStory, #NoidaUpdate, #HappyNews,
सीमा हैदर मां बनने की खबर

सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर बनने वाली हैं मां

नॉएडा। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन ने अपने जीवन में नई खुशखबरी का ऐलान किया है। सीमा ने साझा किया कि वह 7 महीने की गर्भवती हैं। यह जानकारी उन्होंने सचिन के साथ एक वीडियो के जरिए दी, जिसमें दोनों ने प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

सीमा हैदर ने पिछले साल अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आकर सचिन से शादी की थी। यह प्रेम कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच चर्चा का विषय बनी रही। अब उनके जीवन में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।

सीमा और सचिन की खुशखबरी पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। हालांकि, कुछ लोग नकारात्मक टिप्पणियां भी कर रहे हैं। सीमा ने कहा, “हम अपनी जिंदगी में इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं। नफरत फैलाने वालों की परवाह नहीं करते।”

नोएडा के रबूपुरा गांव में जहां सीमा और सचिन रह रहे हैं, वहां पड़ोसी भी इस खबर से खुश हैं। लोगों ने कहा कि उनकी प्रेम कहानी अब एक नए चरण में प्रवेश कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com