“लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान नवजात का शव कूरियर में मिला। शव को नवी मुंबई भेजा जा रहा था। पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया, जांच जारी।”
लखनऊ। मंगलवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एयरपोर्ट पर कार्गो की स्कैनिंग के दौरान एक प्लास्टिक डिब्बे में एक महीने के नवजात का शव मिला। शव को लिक्विड में रखा गया था। यह कूरियर इंदिरा IVF हॉस्पिटल, हजरतगंज से बुक किया गया था और इसे नवी मुंबई भेजा जा रहा था।

कैसे पकड़ा गया मामला?
एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ, अंकित कुमार ने स्कैनिंग के दौरान संदिग्ध पैकेट की पहचान की। जब पैकेट खोला गया, तो उसमें प्लास्टिक के डिब्बे में नवजात का शव था। इसके बाद तुरंत CISF और पुलिस को सूचना दी गई।
एजेंट हिरासत में, अस्पताल जांच के घेरे में
कूरियर को शिव बरन यादव नाम के एजेंट ने बुक कराया था, जिसे CISF ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि शव को परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जा रहा था, लेकिन फ्लाइट में शव ले जाने से संबंधित कोई कागजात नहीं थे।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात का शव क्यों और किस उद्देश्य से भेजा जा रहा था। कूरियर से जुड़े इंदिरा IVF हॉस्पिटल और नवी मुंबई के पते की भी जांच की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal