“लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, जबकि चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हाल ही में, साउथ सिटी के सी ब्लॉक में एक परिवार के घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।”
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। चोरों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। स्थानीय लोग चोरी की घटनाओं से भयभीत हैं और पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ सिटी के सी ब्लॉक निवासी आनंद चक्रवती अपने परिवार के साथ बीते रविवार को आशियाना के एक मॉल में घूमने गए थे। जब वे रात 9 बजे अपने घर लौटे, तो घर के मेन गेट का ताला खोला और अंदर जाकर देखा कि सभी कमरों और अलमारियों का ताला तोड़कर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से लगभग 15,000 रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे।
आनंद चक्रवती ने डायल 112 को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन थाने जाकर तहरीर देने की बात कहकर वापस लौट गई। सोमवार देर रात तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद आनंद चक्रवती परिवार के साथ मंगलवार सुबह पीजीआई थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने बताया कि मकान के आस-पास लगे कैमरों को चेक किया गया, जिसमें दो संदिग्ध चोर दिखाई दिए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : फतेहपुर: गांव में किशोरी का शव कुएं से मिला, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
नोट: देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।