Thursday , December 5 2024
लखनऊ चोरी की घटनाएं, Lucknow theft incidents, पीजीआई क्षेत्र चोरी, PGI area theft, चोरों की तलाश जारी, Search for thieves ongoing, पुलिस की जांच, Police investigation ongoing, साउथ सिटी चोरी, South City theft, चोरी के खिलाफ तहरीर, FIR against theft, चोरों के खिलाफ कार्रवाई, Action against thieves, लूट का शिकार परिवार, Robbed family, लखनऊ में चोरी का बढ़ता अपराध, Increasing theft crime in Lucknow,
बढ़ रही चोरियों से पुलिस पर सवाल

लखनऊ: पीजीआई क्षेत्र में लगातार चोरियां, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल



लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। चोरों का पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। स्थानीय लोग चोरी की घटनाओं से भयभीत हैं और पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम दिखाई दे रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ सिटी के सी ब्लॉक निवासी आनंद चक्रवती अपने परिवार के साथ बीते रविवार को आशियाना के एक मॉल में घूमने गए थे। जब वे रात 9 बजे अपने घर लौटे, तो घर के मेन गेट का ताला खोला और अंदर जाकर देखा कि सभी कमरों और अलमारियों का ताला तोड़कर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से लगभग 15,000 रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे।

आनंद चक्रवती ने डायल 112 को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन थाने जाकर तहरीर देने की बात कहकर वापस लौट गई। सोमवार देर रात तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद आनंद चक्रवती परिवार के साथ मंगलवार सुबह पीजीआई थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने बताया कि मकान के आस-पास लगे कैमरों को चेक किया गया, जिसमें दो संदिग्ध चोर दिखाई दिए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।




E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com