प्रियंका जग्गा के हरकतों से परेशान हो कर सलमान खान ने BIG BOSS 10 से बाहर कर दिया है इससे पहले उनकी हरकतों से परेशान होकर ‘बिग बॉस’ ने उन्हें चेतावनी भी दी कि अगर अब उन्होंने कोई गाली-गलौज या पर्सनल कमेंट किया तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाएगा।
सलमान ने उनसे कहा कि अब तक के ऐपिसोड में सबसे ज्यादा अग्रेसिव प्रियंका जग्गा आप रही हैं, आप सबसे ज्यादा गालियों का प्रयोग और पर्समल कमेंट करती हैं, इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि वह आगे भी ऐसा करती रहेंगी।
प्रियंका की बातें सुनकर सलमान को इतना गुस्सा आता है कि उन्होंने बिना किसी से सलाह लिए प्रियंका को घर से बाहर निकाल दिया।सलमान न सिर्फ प्रियंका को घर से निकालते हैं बल्कि यह भी कहते हैं कि अगर प्रियंका कभी इस शो में या फिर कलर्स पर आईं तो वह इस चैनल के साथ काम नहीं करेंगे।