मुंबई। मुंबई में पूंजी बाजार नियामक SEBI के नये शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रहित में कठिन फैसले लेने से नहीं हिचकिचायेगी और इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी ने कहा ‘उनकी सरकार और दीर्घकालिक नीतियों को लायेगी जो कि टिकाऊ और मजबूत होंगी।’ इससे उच्च आर्थिक वृद्धि दर को बनाये रखने में मदद मिलेगी।
मोदी ने स्वीकार किया कि नोटबंदी की वजह से जनता को कुछ समय के लिये परेशानी हुई है, पर उन्होंने कहा कि ‘इससे लंबे समय में फायदा होगा।’
उन्होंने कहा कि ज्यादातर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट या तो सरकार फाइनेंस करती है या फिर बैंक फाइनेंस करते हैं। हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal