मुंबई। शिवसेना के नेता धनंजय गावड़े की कार से इनकम टैक्स और ई.डी. की टीम ने 47 लाख की नई और एक करोड़ से ज्यादा की पुरानी करंसी जब्त की। धनंजय को हिरासत में ले लिया गया है।
जांच अधिकारियों ने धनंजय के अलावा वसई के ही एक बिजनेसमैन को भी हिरासत में लिया है। धनंजय शिवसेना का म्युनिसिपल कार्पोरेटर भी हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक अभी तक यह नहीं पता चला है कि धनंजय के पास इतनी बड़ी धनराशि कहां से आई है।
शिवसेना ने बयान जारी कर कहा कि धनंजय गावड़े शिवसेना नगरसेवक जरूर हैं, पर पैसे किसके हैं और उसके पास कहां से आए इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal