Monday , December 23 2024
शिवपाल यादव BJP-RSS पर हमला, सपा महासचिव शिवपाल, इटावा सहकारी बैंक अधिवेशन, शिवपाल यादव बयान, RSS प्रमुख मोहन भागवत प्रतिक्रिया, Shivpal Yadav BJP RSS attack, SP National General Secretary Shivpal, Etawah Cooperative Bank event, Shivpal Yadav statement, RSS Chief Mohan Bhagwat reaction, शिवपाल यादव ताजा बयान, BJP पर शिवपाल का हमला, RSS पर शिवपाल यादव, इटावा सपा अधिवेशन, मोहन भागवत पर प्रतिक्रिया, Shivpal Yadav latest statement, Shivpal attacks BJP, Shivpal on RSS, Etawah SP event, Reaction on Mohan Bhagwat, #शिवपाल_यादव #सपा_महासचिव #BJP_RSS_झूठे #संविधान_विरोधी #इटावा_खबर #ShivpalYadav #SPGeneralSecretary #BJPvsSP #RSSStatement #EtawahNews
सपा महासचिव शिवपाल

शिवपाल यादव का आरोप: BJP-RSS झूठे और संविधान विरोधी

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के 74वें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने BJP और RSS पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये संगठन संविधान विरोधी हैं और जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “BJP-RSS के लोग झूठे हैं। ये लोग जनता को गुमराह करते हैं और संविधान का पालन नहीं करते।”

उन्होंने BJP पर हमला करते हुए कहा, “BJP जनता के हितों के खिलाफ काम कर रही है। सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।”

शिवपाल यादव ने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी जनता के सहयोग से BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा, “अब जनता BJP का असली चेहरा समझ चुकी है। हम संविधान की रक्षा और जनता के हक की लड़ाई जारी रखेंगे।”

74वें वार्षिक अधिवेशन में शिवपाल ने सहकारी बैंकों के महत्व पर भी जोर दिया और किसानों और गरीब तबके की मदद के लिए इन्हें और मजबूत बनाने की अपील की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com