“सपा महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा में BJP और RSS पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों संगठन झूठे और संविधान विरोधी हैं। सपा जनता के सहयोग से BJP को सत्ता से हटाने का काम करेगी।”
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के 74वें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने BJP और RSS पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये संगठन संविधान विरोधी हैं और जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
RSS प्रमुख पर निशाना:
RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “BJP-RSS के लोग झूठे हैं। ये लोग जनता को गुमराह करते हैं और संविधान का पालन नहीं करते।”
BJP की नीतियों पर आलोचना:
उन्होंने BJP पर हमला करते हुए कहा, “BJP जनता के हितों के खिलाफ काम कर रही है। सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।”
BJP को सत्ता से हटाने की बात:
शिवपाल यादव ने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी जनता के सहयोग से BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा, “अब जनता BJP का असली चेहरा समझ चुकी है। हम संविधान की रक्षा और जनता के हक की लड़ाई जारी रखेंगे।”
कार्यक्रम का उद्देश्य:
74वें वार्षिक अधिवेशन में शिवपाल ने सहकारी बैंकों के महत्व पर भी जोर दिया और किसानों और गरीब तबके की मदद के लिए इन्हें और मजबूत बनाने की अपील की।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल