Tuesday , January 7 2025

शिवराज सरकार के 11 साल बेमिशाल : वित्त मंत्री मलैया

vvvदमोह। सरकार को निरंतर कुशलता पूर्वक 11 वर्ष चलाने का अवसर मध्यप्रदेश में पहले किसी मुख्यमंत्री को प्राप्त नहीं हुआ। यह 11 साल बेमिशाल हैं।

इस आशय के उद्गार आज वित्त और वाणिज्यिकर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने ग्राम बलारपुर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा सबसे पहले मुख्यमंत्री ने सामाजिक सहोकार के काम लिये, लड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जिसके तहत प्रदेश में लाखों विवाह हुये।

वित्त और वाणिज्यिकर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा सरकार ने सड़को का जाल बिछा दिया है, चाहे गांव की बात हो या शहरों की। उन्होंने कहा प्रदेश में पांच गुनी सिंचाई छमता विकसित कर ली गई है।

हम जो कहते हैं कर दिखाते हैं। मलैया ने कहा पंचमनगर परियोजना पूर्ण हो गई है। नहरों का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही जूड़ी, साजली सिंचाई परियोजना पर काम चल रहा है और महात्वाकंक्षी सतधारू सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है।

ग्राम बलापुर में 9 करोड़ रूपये से सिंचाई जलाशय बन रहा है, जिससे यहां और आस पास के गांव में करीब 2 हजार एकड़ में सिंचाई होगी। सिंचाई से क्षेत्र में हरियाली और खुशहाली आयेगी।

वित्त मंत्री मलैया ने कहा कि जिसके पास आवास हेतु जमीन का पट्टा नहीं है, सरकार हर उस आदमी को आवास का पट्टा देगी। उन्होंने कहा सूखा राहत में किसानों को प्रदेश में 4600 करोड़ रूपये बांटे गये हैं और अगले माह प्रदेश में 4500 करोड़ रूपये फसल बीमा के किसानों को बांटे जायेगें,

इसमें दमोह जिले के किसानों को 63 करोड़ रूपये बांटे जायेगें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बेटो के साथ बेटियों को भी पढ़ाये सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए हर तरह के इंतजाम किये हैं इसका आप लाभ उठायें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com