“अपना दल (S) के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने पार्टी छोड़कर ‘विंध्य समता मूलक समाज पार्टी’ का गठन किया। 2019 में सांसद रह चुके पकौड़ी लाल टिकट कटने से नाराज थे।”
लखनऊ। अपना दल (S) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने पार्टी से नाता तोड़ते हुए अपनी नई पार्टी ‘विंध्य समता मूलक समाज पार्टी’ का गठन किया है।
क्या है विवाद?
पकौड़ी लाल कोल 2019 में सोनभद्र से अपना दल (S) के सांसद थे। हालांकि, 2024 के चुनाव में पार्टी ने उनकी जगह उनकी बहू और विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया, जिससे पकौड़ी लाल नाराज हो गए थे। उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।

नई पार्टी का उद्देश्य
पकौड़ी लाल कोल ने अपनी नई पार्टी ‘विंध्य समता मूलक समाज पार्टी’ का उद्देश्य सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय विकास बताया है। उन्होंने कहा, “विंध्य क्षेत्र के पिछड़े और वंचित समाज को अधिकार दिलाने के लिए यह पार्टी काम करेगी।”

राजनीतिक समीकरण पर असर
पकौड़ी लाल कोल के इस कदम से अपना दल (S) को विंध्य क्षेत्र में बड़ा नुकसान हो सकता है। खासकर, इस क्षेत्र में कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।
(देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।)
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal