Friday , April 18 2025
अनुप्रिया पटेल, अपना दल (S), पकौड़ी लाल कोल, विंध्य समता मूलक समाज पार्टी, सोनभद्र चुनाव, विंध्य क्षेत्र की राजनीति, रिंकी कोल, केंद्रीय मंत्री अपना दल,Anupriya Patel, Apna Dal (S), Pakodi Lal Kol, Vindhya Samata Mulak Samaj Party, Sonbhadra elections, Vindhya region politics, Rinki Kol, Union Minister Apna Dal,अनुप्रिया पटेल विवाद, पकौड़ी लाल कोल नई पार्टी, विंध्य क्षेत्र राजनीति, अपना दल बगावत, रिंकी कोल टिकट विवाद,Anupriya Patel controversy, Pakodi Lal Kol new party, Vindhya region politics, Apna Dal rebellion, Rinki Kol ticket dispute, #अनुप्रिया_पटेल #अपना_दल, #पकौड़ी_लाल_कोल, #विंध्य_समता_मूलक_समाज, #सोनभद्र_चुनाव,#AnupriyaPatel, #ApnaDal, #PakodiLalKol, #VindhyaPolitics, #SonbhadraElections,
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को झटका: पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बनाई नई पार्टी

लखनऊ। अपना दल (S) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने पार्टी से नाता तोड़ते हुए अपनी नई पार्टी ‘विंध्य समता मूलक समाज पार्टी’ का गठन किया है।

क्या है विवाद?
पकौड़ी लाल कोल 2019 में सोनभद्र से अपना दल (S) के सांसद थे। हालांकि, 2024 के चुनाव में पार्टी ने उनकी जगह उनकी बहू और विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया, जिससे पकौड़ी लाल नाराज हो गए थे। उन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।

नई पार्टी का उद्देश्य
पकौड़ी लाल कोल ने अपनी नई पार्टी ‘विंध्य समता मूलक समाज पार्टी’ का उद्देश्य सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय विकास बताया है। उन्होंने कहा, “विंध्य क्षेत्र के पिछड़े और वंचित समाज को अधिकार दिलाने के लिए यह पार्टी काम करेगी।”

राजनीतिक समीकरण पर असर
पकौड़ी लाल कोल के इस कदम से अपना दल (S) को विंध्य क्षेत्र में बड़ा नुकसान हो सकता है। खासकर, इस क्षेत्र में कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com