“गुजरात से प्रयागराज जा रही ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव के पास पथराव हुआ। महाकुंभ के लिए जा रहे यात्रियों ने वीडियो बनाकर घटना की शिकायत रेलवे से की। रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।”
प्रयागराज। गुजरात के सूरत से प्रयागराज जा रही ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045) पर महाराष्ट्र के जलगांव के पास पथराव की घटना सामने आई है। इस ट्रेन में ज्यादातर यात्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। यात्रियों के अनुसार, ट्रेन जब जलगांव के पास से गुजर रही थी, तब अज्ञात लोगों ने ट्रेन के शीशों पर पत्थर फेंके।
घटना के दौरान कई कोच के शीशे टूट गए, जिससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया। कोच में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर रेलवे प्रशासन को भेजा और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
यात्रियों का कहना है कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी संबंधित स्टेशन और रूट्स पर गश्त बढ़ा दी गई है।
(देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।)
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल