नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर सिंगर हंसराज हंस शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी हेडक्वार्टर में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने उन्हें मेंबरशिप दिलाई।
इस मौके पर हंसराज ने कहा कि मेरी इमेज के हिसाब से जहां मेरी ड्यूटी लगाएंगे, काम करूंगा। जहां मोदीजी हैं वहां कामचोरी नहीं हो सकती, वो बब्बर शेर हैं। हंस के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
बता दें कि हंस ने सिर्फ 10 महीने पहले ही कांग्रेस ज्वॉइन की थी। उन्होंने कांग्रेस पर दलितों से भेदभाव का आरोप लगाया।
पिछले दिनों हंसराज सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर बादल सरकार के मुरीद हो गए थे। तब हंसराज ने कहा था कि मैं पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इस मुद्दे पर सरकार के कदम की तारीफ करता हूं। सभी पंजाबियों को सरकार का सपोर्ट करना चाहिए।
हंसराज पंजाबी सिंगर के साथ पॉलिटिशियन भी हैं। उनका जन्म 30 नवंबर, 1953 को शफीपुर (जालंधर) में हुआ। 1983 से लगातार म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, अपने घुंघराले, लंबे और सुनहरे बालों के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि 2009 में हंसराज शिरोमणी अकाली दल के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal