Wednesday , January 8 2025

आबकारी सिपाही परीक्षा पेपर लीक मामले में फैसला छह नवम्बर को

paलखनऊ। आबकारी सिपाही परीक्षा पेपर लीक मामले में सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव ने गुरूवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। इस मामले में फैसला छह नवम्बर को सुनाया जायेगा।

बता दें कि 25 सितम्बर को हुई आबकारी सिपाही परीक्षा के दूसरे सत्र के पेपर लीक के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने सीजेएम लखनऊ की अदालत में वाद दायर किया है।

अमिताभ की पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने गुरूवार को बताया कि इससे पहले सीजेएम ने विभूतिखंड पुलिस से आख्या मांगी थी, जिस पर थानाध्यक्ष विभूतिखंड ने अदालत को सूचित किया कि अब तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले में फैसला अब 06 नवम्बर को सुनाया जायेगा।

अमिताभ ने अपने वाद में कहा है कि आबकारी सिपाही परीक्षा के रविवार 01.30 बजे के सत्र की परीक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया था। एक व्यक्ति को 12.51 बजे ही पेपर व्हाट्सएप पर मिल गया था। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह प्रभावशाली राजनैतिक लोगों के प्रभाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। अमिताभ ने सीजेएम के समक्ष बहस में भी यही बातें कहीं जिसके बाद सीजेएम ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com