मुंबई। आमिर ख़ान ने भले ही ‘दंगल’ में फिज़ीक बनाने के लिए सलमान ख़ान की सलाह को नज़रअंदाज़ किया हो, लेकिन दंगल के सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले आमिर ये फ़िल्म ‘सुल्तान’ को ज़रूर दिखाना चाहते हैं।
ग़ौरतलब है कि ‘दंगल’ में आमिर महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं,जबकि गीता और बबीता फ़िल्म की कहानी का सेंट्रल किरदार हैं। साथ ही आमिर ने स्पष्ट किया है कि वो अपनी किसी भी फ़िल्म का प्रमोशन टीवी चैनल या किसी शो में नहीं करते। इसलिए वह इस बार भी किसी चैनल पर अपने शो का प्रमोशन करने नहीं जा रहे हैं।
आमिर का यह कहना है कि उनकी चाहत है वह ‘दंगल’ सलमान को ज़रूर दिखाएं। आमिर ने कहा कि वह हमेशा अपनी फ़िल्म की टेस्ट स्क्रीनिंग और स्पेशल स्क्रीनिंग रखते हैं, तो इस बार भी रखेंगे। फोगट फ़ैमिली के लिए भी आमिर स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं।
फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए सलमान ख़ान ने अखाड़े में कुश्ती लड़ने वाले रेस्लर का किरदार निभाया। जिसके लिए उन्होंने सिक्स पैक एब्स के बजाए पहलवानों जैसी फिज़ीक पर ज़ोर दिया था। फिल्म ‘दंगल’ में आमिर सिक्स पैक एब्स वाले पहलवान के रोल में नजर आएंगे। इसके पीछे आमिर के अपने तर्क हैं। ‘दंगल’ 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal