लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने सैनिक पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसका पति सचिन कुमार, जो उन्नाव का निवासी है और सेना में सिपाही है, ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर खुद को अविवाहित बताकर दूसरी शादी रचाई।
शादी और दहेज का मामला
तेलीबाग की रहने वाली पीड़िता ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट जीवन साथी डॉट कॉम पर शादी के लिए प्रोफाइल बनाई थी, जहां उसकी मुलाकात सचिन से हुई। 14 दिसंबर 2022 को रायबरेली रोड स्थित मैरिज हॉल में दोनों की शादी हुई, जिसमें दोनों परिवारों ने भाग लिया। महिला के परिवार ने शादी में 20 लाख रुपये और जेवर दिए थे।
धोखाधड़ी का खुलासा
शादी के बाद से ही सचिन ने महिला के साथ प्रताड़ना शुरू कर दी और फिर लंबे समय तक घर से दूर रहने लगा। जब महिला ने सचिन की यूनिट में संपर्क किया, तो उसे पता चला कि सचिन पहले से ही शादीशुदा है, और उसकी पहली पत्नी वंदना सिंह के रूप में दर्ज है।
25 लाख की मांग और जान से मारने की धमकी
जब पीड़िता ने सचिन से उसकी दूसरी शादी का सवाल किया, तो उसने 25 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर सचिन ने शारीरिक और मानसिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला ने PGI थाने में तहरीर दी।
पीजीआई थाना के इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी सैनिक के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सचिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।