Tuesday , October 8 2024
लखनऊ में नवरात्र से दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस

लखनऊ में नवरात्र से दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस

लखनऊ। राजधानी में जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस सेवा शुरू होने जा रही है। इस दो करोड़ की बस का रजिस्ट्रेशन लखनऊ आरटीओ कार्यालय में हो चुका है, और इसे यूपी 32 एक्सएन 6968 नंबर अलॉट हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि यह बस नवरात्र के दौरान शहर में अपनी सेवाएं शुरू करेगी।

नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा बस की ड्राइवर ट्रेनिंग और ट्रायल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने पर इसे औपचारिक रूप से फ्लैग ऑफ किया जाएगा।

रूट और किराया: यह बस स्कूटर इंडिया से चिनहट स्थित कमता तक चलाई जाएगी। किराया शहर में चल रही अन्य एसी इलेक्ट्रिक बसों के समान रखा जाएगा।

खासियत: भगवा रंग की इस डबल डेकर बस में कुल 65 सीटें हैं। इसमें यात्री पहली मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़कर आराम से दूसरी मंजिल पर यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com