नई दिल्ली। पर्याप्त स्टॉक होने के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं और वनस्पति मिलों की मांग घटने के बाद विगत सप्ताह सीमित गतिविधियों वाले कारोबार के दौरान दिल्ली के थोक तेल
तिलहन बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह चुनिंदा खाद्य तेल कीमतों में गिरावट जारी रही।उपभोक्ता उद्योगों की उठान घटने के कारण अखाद्य तेल खंड में अरंडी तेल की कीमत में भी गिरावट आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के अलावा पर्याप्त स्टॉक होने के कारण मुख्यत: चुनिंदा खाद्य तेल कीमतों पर दवाब रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से काला धन पर रोक लगाने के लिए आश्चर्यजनक ढंग से 500 रपये और 1,000 रपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद सीमित धन होने से स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को सीमित रखा जिससे व्यवसाय के आकार में पर्याप्त गिरावट आई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal