लखनऊ। सपा में टिकटों के लिए मचे घमासान के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 176 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है बाकी 78 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां से भी चाहेंगे वहां से चुनाव लड़ेंगे। चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा से ज्यादा लोकतांत्रिक पार्टी कोई और नहीं है। इसलिए हम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री तय नहीं करते।
मुलायम सिंह ने कहा कि अब कोई टिकट बदला नहीं जाएगा। बहुत सोच-समझकर टिकट दिया गया है और जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल सका है उनका भी पार्टी में पूरा सम्मान है।
प्रत्याशियों की लिस्ट में बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का नाम भी शामिल है। बेनी प्रसाद को मुलायम सिंह का बेहद करीबी माना जाता है वहीँ CM के करीबी माने जाने वाले मौजूदा मंत्री अरविंद सिंह और पवन पांडे का टिकट काट दिया गया है।